आफत की बारिश: राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में जारी है बाढ़ का कहर, कोटा, झालावाड़ में हालात बेहद खराब
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

देश के कई हिस्सों में भारी से तबाही मची हुई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में बारिश का कहर जारी है. राजस्थान में हालत बेहद खराब स्थिति में हैं. राजस्थान नदी-नाले सभी उफान पर हैं. कोटा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ, झालावाड़ में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यहां सेना-एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. राज्य के 5 बड़े बांध कोटा बैराज, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर और माही बजाज के सभी गेट खोलने पड़े हैं. कोटा बैराज से साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके लिए बैराज के 18 गेट खोल दिए गए. जिला प्रशासन ने सभी से अलर्ट रहने के लिए कहा है. बचाव कार्यों के लिए NDRF टीमों को समन किया गया है. कोटा में पानी चंबल नदी से करीब 100 फीट ऊपर बने मकानों की तरफ बढ़ गया है. शहर के कई इलाकों में पानी 8 से 10 फीट तक पहुंच गया है. प्रशासन का कहना है कि सोमवार को भी बाढ़ के हालात बने रहेंगे.

चित्तौड़गढ़ में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां गंभीरी बांध के 7 छोटे और 2 बड़े गेट खोलने पड़े जिससे पानी तेजी से शहर में फैल रहा है. कोटा में भारी बारिश ने 40 सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोटा जिले में कहीं-कहीं 12 से 15 फीट तक पानी भर चुका है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों में धौलपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक बारिश के चलते जल भराव की स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: उफान पर गोदावरी नदी, तट के आसपास के गांव हुए जलमग्न- राज्य से कटा संपर्क.

राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश भी भारी बारिश की मार झेल रहा है. एमपी के लिए सोमवार को भी बारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य के कई जिलों में सोमवार को स्कूल बंद हैं. गुजरात का हाल भी कुछ ऐसा ही है. राज्य में नर्मदा नदी उफान पर है. भरुच बाढ़ के पानी से डूब गया है. भरुच के कई इलाकों में अभी भी नाव चल रही है. भरुच जिले के फुरजा, गांधी बाजार, दांडिया बाजार समेत कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हैं. यहां सरदार सरोवर बांध का फाटक खोले जाने के कारण बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. भरुच के साथ ही नर्मदा के तटवर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया है.