VIDEO: 52 घंटे बाद भी बोरवेल से बाहर नहीं आ सका 5 साल का आर्यन, नई सुरंग बनाकर बचाव अभियान में जुटी रेस्क्यू टीम; राजस्थान के दौसा जिले की घटना
राजस्थान के दौसा जिले में पांच साल का बच्चा आर्यन एक बोरवेल में गिर गया है. इस घटना के लगभग 52 घंटे हो चुके हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है.
Dausa 5-Year-Old Boy Trapped in Borewell: राजस्थान के दौसा जिले में पांच साल का बच्चा आर्यन एक बोरवेल में गिर गया है. इस घटना के लगभग 52 घंटे हो चुके हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है. आर्यन उस बोरवेल में गिरा, जो उसके घर से लगभग 100 फीट दूर खेत में था. बच्चा बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए प्रशासन की ओर से तगड़ी कोशिशें की जा रही हैं. बचाव टीम ने बोरवेल के पास एक नई खुदाई की है, जो 155 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी है, ताकि वे बच्चे तक पहुंच सकें.
इस काम में कई टीमों की मदद ली जा रही है, जिनमें NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें शामिल हैं. इन टीमों ने बोरवेल में वाटर प्रूफ कैमरा डालकर बच्चे की स्थिति का जायजा लिया है.
52 घंटे बाद भी बोरवेल से बाहर नहीं आ सका 5 साल का आर्यन
बचाव अभियान में जुटी रेस्क्यू टीम
दुआओं का दौर जारी
जानकारी के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान एक पाइलिंग मशीन में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिससे थोड़ी देर के लिए काम रुक गया, लेकिन अब फिर से काम तेज़ी से चल रहा है. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है, और लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आर्यन जल्दी से सुरक्षित बाहर आ सके.