मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में महामारी के चलते कुल 97 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र की पांच जेलों (Jail) को लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला लिया है. इस दौरान जेलों के प्रमुख गेट पूरी तरह से बंद रहेंगे.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद अब इन जेलों में किसी नए कैदी को नहीं लाया जाएगा. साथ ही किसी को भी जेल से बाहर नहीं जाने की इजाजत नहीं होगी. यहां तक कि सभी जेलकर्मी भी जेल से बाहर नहीं जाएंगे. महाराष्ट्र के विधायक, विधान परिषद सदस्य के वेतन में एक साल के लिये 30 प्रतिशत की कटौती
Maharashtra Home Department has issued orders for a complete lockdown of 5 prisons in Mumbai & Pune region - Mumbai Central Prison, Thane Prison, Yerawada Prison, Byculla Prison & Kalyan Prison, till further orders. #COVID19
— ANI (@ANI) April 10, 2020
आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जेलों के अंदर जेल कर्मचारियों के खाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी. यह आदेश मुंबई की आर्थर रोड जेल और भायखला जेल, ठाणे और कल्याण की जेल और पुणे की यरवडा जेल के लिए है.
अतिरिक्त महानिदेशक (जेल और सुधार सेवाएं) सुनील रामानंद (Sunil Ramanand) ने कहा कि ये सभी जेल कोरोनो वायरस प्रभावित क्षेत्रों में स्थित. यहां बड़ी संख्या में कैदियों को रखा गया है. जिस वजह से यह प्रतिबंधात्मक कदम उठाया जा रहा है.