शिमला के कांगड़ा में भूस्खलन से एक बच्ची की मौत, पांच पर्यटक घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में हुए भूस्खलन में आठ माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भागसू नाग मंदिर से धर्मशाला से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भागसू नाग झरने की तरफ पैदल जा रहे पर्यटकों पर पहाड़ियों की तरफ जा रहे थे. वे कुछ समझ पाते की अचानक से चट्टानें गिरने लगीं. जिसके बाद वे डर गए.

पुलिस के अनुसार मृत बच्ची की पहचान उना जिले के हरोली के लवदीप के तौर पर हुई है. घायलों में जगपाल (30), अच्चर सिंह (30), सुनीता (23), प्रीत (8) और अरनब (2) शामिल हैं। ये सभी हरोली के निवासी हैं.