आगरा-लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा, बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, 40 से अधिक यात्री घायल
आगरा-लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा (Photo Credit- ANI)

आगरा-लखनऊ हाईवे (Agra-Lucknow highway) पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. फतेहाबाद (Fatehabad) में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं. इन्हें आगरा के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे. हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी. माइलस्टोन 27 के समीप बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए.

घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में सात साल की बच्ची भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के कारण कई घंटों तक हाईवे पर आवागमन रूका रहा.