Delhi: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका
दिल्ली पुलिस (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के शकरपुर इलाके (Shakarpur area) में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आशंका है कि इनमें से कुछ लोगों के संबंध आतंकवादी संगठनों से हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो लोग पंजाब से जबकि तीन लोग कश्मीर से हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े हुए हैं.

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, ‘‘हमने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को पकड़ा है. उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ के संबंध आतंकवादी संगठनों से होने की आशंका है जिसकी पुष्टि की जा रही है. मामले में जांच जारी है. Farmers Protest: दिल्ली में कुछ ऑटो, टैक्सी संघ मंगलवार के 'भारत बंद' में होंगे शामिल, आम जनता की मुश्किलें बढेंगी.

ANI अपडेट:

पुलिस ने बताया ऑपरेशन शकरपुर इलाके में सुबह 7 बजे के आसपास हुआ. पांचों लोगों को हमारे विशेष सेल अधिकारियों के साथ गोलीबारी के बाद पकड़ा गया था. इनके पास से हथियार और अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान और उनके साथ जुड़े आतंकी समूहों के बारे में पूछे जाने पर, कुशवाहा ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और संदिग्धों से संबंधित सभी सूचनाओं का सत्यापन किया जा रहा है.

(इनपुट- भाषा)