जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में कम से कम पांच बुजुर्गों की मौत हो गई जबकि कई घायल घायल बताए जा रहे है. सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी बुजुर्ग सड़क किनारे योग कर रहे थे, इस बीच तेज रफ़्तार से आई किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हेर कस्बे के कुछ बुजुर्ग आज सुबह पास के सड़क किनारे पर योग कर रहे थे. तभी तेज रफ़्तार से आई एक गाड़ी सभी को रौंदती हुई निकल गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़े- भरतपुर में चलती बस पर गिरी हाइटेंशन तार..
एसडीएम भूपेन्द्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है. फिलहाल गाड़ी चालक अपने वहां के साथ फरार बताया जा रहा है. उधर, गुस्साए लोगों ने कुम्हेर सीएचसी के सामने जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गई.
Have recieved the sad news that the 5th victim of the hit and run case has just passed on and could not make it to Jaipur SMS hospital. This one has hit me hard and left me in tears; I was personally monitoring the movement of the ambulance and the critical care being provided.😥
— Vishvendra Singh (@vishvendrabtp) July 11, 2019
यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई बुजुर्ग गंभीर तौर पर जख्मी हो गए. इलाके के विधायक और सूबे के केबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इस घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि वह इस मामलें पर नजर बनाए हुए है.