VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था शख्स, तभी पहुंची पहली पत्नी ने जमकर किया हंगामा, जयमाला से पहले हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, झांसी का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी की चर्चा जोरों पर है. जहांपर एक पति दूसरी शादी कर रहा था और इसी दौरान उसकी पहली पत्नी आ गई और उसके साथ जमकर मारपीट की गई.

Credit-(X ,@AsianNewsUP)

झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र में भट्टागांव में शादी समारोह चल रहा था. इस शादी की चर्चा जोरों पर है. जहांपर एक पति दूसरी शादी कर रहा था और इसी दौरान उसकी पहली पत्नी आ गई और उसके साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हालांकि ये भी बताया जा रहा है की पति का पहली पत्नी से तलाक हो चूका है. पहली पत्नी पर आरोप है कि उसने शादी समारोह में जाकर पति से मारपीट की और गालीगलौज की. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति और पहली पत्नी को पुलिस स्टेशन लेकर गई. इस घटना के बाद शादी में काफी देर तक हंगामा रहा और अफरा तफरी का माहौल रहा. इस पुरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' पर @AsianNewsUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video पति करने जा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी को भनक लगने पर मैरिज हॉल पहुंचकर मचाया हंगामा

शादी में पहली पत्नी का हंगामा 

पुलिस को दिखाएं तलाक के डॉक्यूमेंट

बताया जा रहा है कि शादी के मंडप में जयमाला डालने के दौरान पहली पत्नी पहुंच गई और पति और उसके परिजनों को पीटने लगी. इसके बाद हंगामा बढता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और इसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया.वहां जाकर दुल्हे ने पुलिस को तलाक के डॉक्यूमेंट दिखाएं. इसके बाद पुलिस ने दुल्हे को दूसरी शादी करने की परमिशन दी.

दुल्हे की साल 2020 में हो चुकी थी शादी

जानकारी के मुताबिक़ हंसारी के  रहनेवाले दिव्य प्रकाश विक्रम की साल 2020 को कन्नौज की रहनेवाले सारिका से शादी हुई थी. शादी के तीन महीने बाद सारिका अपने घर चली गई और गहने और कैश भी ले गई. इसके बाद प्रकाश ने 3 अक्टूबर को कोर्ट में केस दायर किया और 2023 में कोर्ट में तलाक का केस कर दिया. कई बार नोटिस भेजने के बाद भी पहली पत्नी ने किसी भी तरह का कोई प्रतिसाद नहीं दिया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दिव्य प्रकाश ने विज्ञापन निकलवाया. इसके बाद भी सारिका नहीं पहुंची और इसके बाद कोर्ट ने 20 अप्रैल 2024 को एक पार्टी आदेश कर तलाक कर दिया.

 

Share Now

\