UP में खुला देश का पहला हाथियों का अस्पताल, गंभीर बिमारियों का भी होगा ट्रीटमेंट
हाथी (Photo Credits: Unsplash/Representative Image)

लखनऊ: देश में हाथियों का पहला अस्पताल मथुरा में खुला है. आगरा संभाग के आयुक्त अनिल कुमार ने शुक्रवार को यहां फराह ब्लॉक के चुरमुरा गांव में औपचारिक रूप से अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अनोखे चिकित्सा केंद्र में वायरलेस डिजिटल एक्स-रे, लेजर ट्रीटमेंट, डेंटल एक्स-रे, थर्मल इमेजिंग, अल्ट्रासोनोग्राफी, हाइड्रोग्राफी और क्वेरैंटाइन की सुविधा उपलब्घ है.

हाथी संरक्षण व देखभाल केंद्र के समीप स्थित इस अस्पताल में घायल, बीमार व वृद्ध हाथी के इलाज की व्यवस्था की गई है. यहां हाथी को उठाने से लेकर उसको काबू करने तक की सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. लंबी चिकित्सा प्रक्रिया के लिए इनडोर ट्रीटमेंट इन्क्लोजर की व्यवस्था की गई है.

अस्पताल के प्रमोटर एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ कटिक सत्यनारायण ने आईएएनएस को बताया कि संरक्षण की यात्रा में यह मील का पत्थर है. उन्होंने कहा, "अस्पताल की सुविधा से हमें हाथियों की बेहतर देखभाल में मदद मिलेगी."