महात्मा गांधी की जयंती पर फफक-फफककर रोए सपा नेता फिरोज खान, देखें वायरल वीडियो
बापू की प्रतिमा पर फूट-फूटकर रोए सपा नेता फिरोज खान, ( फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था, इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता भी बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने से पीछे नहीं रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान भी अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे. बापू की प्रतिमा पर उनका रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि, फिरोज खान सच में रो रहे थे या रोने का ड्रामा करा रहे थे? 2 अक्टूबर को फिरोज खान कुछ सपा नेताओं के साथ चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फवारा चौक पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बापू की प्रतिमा के सामने माथा टेका और कैमरे के सामने रोना शुरू कर दिया. रोते हुए उन्होंने कहा,'आप कहां चले गए बापू? आपने इतने बड़े देश को आज़ाद कर दिया और हमें अकेला छोड़ दिया. हमारी सभी इच्छाएं धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं."

वीडियो क्लिप में यह भी दिखाई दे रहा है कि,'फिरोज खान को रोते हुए देखकर उनके साथ मौजूद अन्य सपा नेताओं ने भी रोना शुरू कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फिरोज खान सच में रो रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि वो ड्रामा कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: बिहार के उप मुख्यमंत्री का आर्थिक मंदी पर अजीब बयान, कहा- हर साल सावन भादो के महीने में मंदी होती है

बता दें कि सम्भल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज खान अक्सर अपने विवादित बयान और ड्रामे की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले ही रामपुर के सांसद आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव के धरना प्रर्दशन में फिरोज खान दूल्हा और उनके समर्थक बाराती बनकर पहुंचे थे.