छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी, 5 जवान शहीद 3 घायल
सुरक्षा बल (Photo Credits: IANS)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) बल के जवानों के बीच आपस में हुई गोलीबारी में पांच जवानों की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी की 45वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में पांच जवानों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं.

बस्तर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने संवाददाताओं से पांच जवानों की मौत और तीन के घायल होने की पुष्टि की है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

सूत्रों का कहना है कि आपस में हुई गोलीबारी में चार जवानों की मौत हो गई, वहीं घायल एक जवान ने हमलावर को गोली मार दी, जिससे कुल पांच जवानों की मौत हो गई. तीन जवानों की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है.