Ahmedabad Fire:  अहमदाबाद में स्कूल भवन में लगी आग; तीन मजदूरों को बचाया गया
स्कूल में लगी भीषण आग (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 9 अप्रैल : अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में शुक्रवार को एक स्कूल की एक छह मंजिला इमारत में आग (Fire) लग गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने वहां फंसे तीन श्रमिकों को बचाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नरोदा इलाके में अंकुर इंटरनेशनल स्कूल (Ankur International School) की इमारत में आग लग गई और उसमें से बहुत धुआं निकलने लगा. शुरुआत में, स्थानीय लोगों को लगा कि स्कूल की छत पर तीन छात्र फंस गए हैं.

स्कूल प्रबंधन ने दमकल अधिकारियों को सूचित किया कि फंसे हुए व्यक्ति बढ़ई हैं जिन्हें फर्नीचर के काम के लिए वहां बुलाया गया था. दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगी, जिसे करीब डेढ़ घंटे तक चले अभियान में नियंत्रण में लाया गया. आग बुझाने में 20 दमकल वाहन लगे. यह भी पढ़ें : Government of Goa: गोवा में ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण करने लॉन्च होगा ‘टीका उत्सव- मुख्यमंत्री

मिस्त्री ने कहा, "आग भूतल से शुरू हुई और जल्द ही कुछ ऊपरी मंजिलों को अपने लपेट में ले लिया. आग पर काबू पा लिया गया है.’’ उन्होंने कहा, "छत पर फंसे तीन श्रमिकों को हमारी टीम ने बचाया और मुख्य सीढ़ी से उन्हें नीचे लाया गया." उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर, स्कूल बंद है और कोई छात्र इमारत में मौजूद नहीं था.