Video: झांसी के अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी थी आग, 8 लोग झुलसे थे, अब दो की हुई मौत

झांसी के समथर में एक अक्तूबर को पटाखा बनाते समय हादसा हो गया था. इस दौरान करीब आठ लोग घायल हो गए थे. इनमें से दो महिलाओं की 10 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अन्य लोगों का इलाज जारी है.

Credit-(Twitter-X )

Video: झांसी के समथर में एक अक्तूबर को पटाखा बनाते समय हादसा हो गया था. इस दौरान करीब आठ लोग घायल हो गए थे. इनमें से दो महिलाओं की 10 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अन्य लोगों का इलाज जारी है.

बताया जा रहा है की पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में कारोबारी की पत्नी समेत और दो महिलाओं की हालत गंभीर थी. इन महिलाओं की अब मौत हो गई. इन घायलों को लखनऊ के केजीएमसी में एडमिट कराया गया था. जहां इनका इलाज चल रहा था. ये भी पढ़े:Video: झांसी के अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन मजदुर हुए घायल, जंगल में चल रहा था काम

झांसी के समथर में पटाखा फैक्ट्री में झुलसे लोग 

यहां चोरी छिपे पटाखों का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान कारोबारी बन्ने खान की पत्नी नसरीन , लक्ष्मी साहू , शिवानी समेत करीब 8 लोग झुलस गए थे. सभी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. 10 दिन के  इलाज के बाद दो महिलाओं ने दम तो दिया. बता दें की लक्ष्मी और नसरीन की इस हादसे में मौत हो गई. बन्ने खां जेल में बंद है. बाकियों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

 

Share Now

\