दिल्ली में सोनिया गांधी के कैंप के बाहर लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर चुनाव प्रचार अपने चरम पर चल रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मां और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के कैंप के बाहर रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई. गलीमत रहीं की इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आरके पुरम सेक्‍टर-7 स्थित सोनिया गांधी के कैंप के बाहर दोपहर में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखने आग ने विकराल रूप ले लिया. उधर सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. हालांकि आग कड़ी मशक्कत के बाद कंट्रोल में आ गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब हो कि सोनिया गांधी पांचवीं बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह से है. जबकि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

रायबरेली को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. सोनिया यहां से चार बार 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुकी हैं. बीते 11 अप्रैल को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले गांधी ने रोडशो किया था जिसमें पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई थी.