![FIR Against 14 Home Guards: UP में फर्जी मस्टर रोल में 14 होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर FIR Against 14 Home Guards: UP में फर्जी मस्टर रोल में 14 होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/05/1-2023-05-29T170038.705-380x214.jpg)
लखनऊ, 19 जून: तैनाती के लिए तैयार फर्जी मस्टर रोल में गड़बड़ी के मामले में एक ड्यूटी इंचार्ज सहित 13 अन्य होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी मामला जिला कमांडेंट अतुल कुमार सिंह द्वारा दायर किया गया था जिन्हें ड्यूटी प्रभारी सुरेश सिंह के खिलाफ आरोप की जांच करने का काम दिया गया था.
अपनी शिकायत में अतुल ने कहा कि उन्होंने कुछ जगहों का निरीक्षण किया और पाया कि सुरेश सिंह ने कंप्यूटर में दर्ज एक होमगार्ड मनीष मिश्रा का मोबाइल नंबर और रेफरेंस नंबर प्राप्त किया और उसी का ओटीपी प्राप्त किया. यह भी पढ़े: UP: जालौन में खाकी हुई शर्मसार, सिपाही बना होमगार्ड की जान का दुश्मन (Watch Video)
उन्होंने कहा, आरोपियों ने पूर्व अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर वाले प्रमाणपत्रों का भी इस्तेमाल किया और अपने कुछ नजदीकी होमगार्ड के बैंक खाते में ड्यूटी भत्ते का भुगतान किया गोमती नगर विस्तार के एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है.