वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 12:30 बजे करेंगी अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहत पैकेज का कर सकती हैं ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India) गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. कयास लगाया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुस्त पड़ी इकोनॉमी को गति देने के लिए एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट की माने तो वित्त मंत्री एक और बड़ा राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. इस पैकेज में वित्त मंत्री का जोर रोजगार बढ़ाने को लेकर होगा. बता दें कि मोदी सरकार ने इससे पहले घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 और क्षेत्रों के लिये 2 लाख करोड़ रुपये मूल्य की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं को मंजूरी दी है.

ज्ञात हो कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana) को मोदी सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया था. लेकिन अब यह खबर है कि सरकार एक बार से प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मन बना रही है.

ANI का ट्वीट:- 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दीवाली से पहले होने वाले इस प्रेस कांफ्रेस पर सभी की नजरें टिकी हैं. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा था कि बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 31 मार्च 2021 तक सभी खाते (अकाउंट) ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक किए जाएं. इसके साथ ही बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार की खामियों से बचने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं.