DK Goyal Viral Video: FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल ने अपने कर्मचारियों से की बदसलूकी, ऑनलाइन मीटिंग में किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल; वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवाल
Photo- X

FIITJEE Chairman DK Goyal Video Viral: सोशल मीडिया पर FIITJEE संस्थान के चेयरमैन डी.के. गोयल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक कर्मचारी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. यह घटना उस समय की है, जब वह विभिन्न सेंटर प्रमुखों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग के दौरान, मुंबई के ठाणे ब्रांच के एक कर्मचारी ने FIITJEE के किसी अन्य एडटेक कंपनी में 142 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ा सवाल उठाया. इस पर चेयरमैन डी.के. गोयल ने अपना संयम खो दिया और गुस्से में उस कर्मचारी को "मुंबई से बाहर फेंकने" और संस्थान से निकालने की धमकी दी.

वीडियो में गोयल को भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने उस कर्मचारी को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी.

ये भी पढें: Hanuman ji IAS Classes: UPSC की अनोखी कोचिंग, हनुमान जी के भेष,भूषा में शिक्षक ने ली क्लास! वीडियो वायरल होने पर लोग भड़के

FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल ने अपने कर्मचारियों से की बदसलूकी

FIITJEE के वर्क कल्चर पर उठे सवाल

यह घटना FIITJEE के वर्क कल्चर और नेतृत्व पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है. यह भी सामने आया है कि FIITJEE पर पहले भी कर्मचारियों को समय पर वेतन न देने के आरोप लग चुके हैं, जिससे संस्थान की छवि पहले से ही प्रभावित हो चुकी है. FIITJEE जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का यह मामला एक बड़ा विवाद बन गया है. छात्रों, अभिभावकों, और कर्मचारियों ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं कि क्या ऐसा नेतृत्व संस्थान के मूल्यों और कार्य संस्कृति के अनुरूप है.

तरीकों पर पुनर्विचार करने की जरूरत

FIITJEE भारत के छात्रों के बीच एक भरोसेमंद कोचिंग संस्थान के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस विवाद ने इसकी साख पर गहरा असर डाला है. इस घटना के बाद लोग यह पूछ रहे हैं कि क्या FIITJEE के शीर्ष प्रबंधन को अपनी कार्य संस्कृति और नेतृत्व के तरीकों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. संस्थान को इस विवाद का समाधान निकालने और अपनी प्रतिष्ठा बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.