फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप के मुताबिक यह हादसा टुंडला क्षेत्र के गांव 'राजा का ताल' के समीप हुआ, जहां ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि कार सवार सभी लोग आगरा से फिरोजाबाद की ओर आ रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. चारों लोग कार में बुरी तरह फंस गए. इनमें तीन की मौत हो गई. घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 घायल
प्रताप ने बताया कि पुलिस ने कार को कटर से काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.