Vedic Paint: गाय के गोबर से बने 'वैदिक पेंट' से 55 हजार की एक्स्ट्रा इनकम पा सकेंगे किसान, नितिन गडकरी बोले- जल्द ही किया जाएगा लॉन्च
वैदिक पेंट (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में किसान (Farmer) लगातार कृषि विधेयक (Farm Bill) का विरोध कर रहे हैं, लेकिन देश के अन्नदाता किसानों (Farmers) की आय बढ़ सके, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार उनके हित में कदम उठा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)  ने किसानों की अतिरिक्त आय (Extra Income) बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय सुझाया है. उन्होंने कहा कि खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi And Village Industries Commission) जल्द ही गाय के गोबर (Cow Dung) से निर्मित वैदिक पेंट (Vedic Paint) लॉन्च करेगा. इस पेंट की वजह से किसानों को साल में 55 हजार रुपए तक की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो, इसलिए खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना वैदिक पेंट लॉन्च करने वाले हैं. इससे पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हजार रुपए तक की अतिरिक्त आमदनी होगी. यह भी पढ़ें: Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट का 5 करोड़ गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा, चीनी निर्यात पर सब्सिडी को दी हरी झंडी

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि डिस्टेंपर और इमल्शन में आने वाला यह पेंट इकोफ्रेंडली होने के साथ-साथ नॉन टॉकिस्क, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॉशेबल होगा. इसके अलावा यह पेंट सिर्फ चार घंटे में सुख जाएगा. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि यह जो नया पेंट आने वाला है, इससे न सिर्फ किसानों की अतिरिक्त आमदनी होगी, बल्कि इससे मानव जीवन और पर्यावरण को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.