आलू की अच्छी पैदावार के लिए इस राज्य के किसान कर रहें हैं शराब का छिड़काव
यहां आलू की पैदावार को अच्छा करने के लिए किसी खाद या दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि उसके स्थान पर खेतों में शराब (Liquor)का छिड़काव किया जा रहा है, वो भी देशी शराब.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आलू की खेती को बढ़ाने के लिए एक अजीब तरीका अपनाया जा रहा है. यहां आलू की पैदावार को अच्छा करने के लिए किसी खाद या दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि उसके स्थान पर खेतों में शराब (Liquor)का छिड़काव किया जा रहा है, वो भी देशी शराब. आलू की खेती करने वाले किसानों का मानना है कि किसानों की माने तो ठंड के मौसम में आलू को बोया जाता है और इस फसल में देशी शराब का छिड़काव करने से आलू की पैदावार तो अधिक होती ही है साथी आलू बड़ा और मोटा भी हो जाता है. जिससे किसान को अधिक मुनाफा होता है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक, बुलंदशहर में किसान अपनी आलू की पैदावार को बढ़ाने के लिए शराब छिड़क रहे हैं. इन किसानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें- इस विशेष काम के लिए चीन तैयार कर रहा है कॉकरोच की फौज, खास प्लांट में हो रहा है पालन-पोषण
किसानों के इस नए और अजीब तरीके पर स्थानीय पौध उत्पादन अधिकारी का कहना है कि इस प्रकार किसी भी फसल में शराब का छिड़काव करना जानलेवा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी शोध नहीं हुआ है जिससे यह सिद्ध होता हो कि शराब का छिड़काव करने से फसल को फायदा होता है. उन्होंने स्थानीय किसानों से अपील भी कि वह इस प्रकार के प्रयोग का इस्तेमाल तुरंत प्रभाव से बंद कर दें.
वहीं आलू की खेती करने वाले किसानों का इसपर तर्क है कि वह काफी कम मात्रा में शराब का छिड़काव करते हैं इससे उनके आलू की पैदावार अधिक और अच्छी मात्रा में होती है. इतना ही नहीं बल्कि आलू का साइज भी काफी बड़ा होता है.