Farmers Protest: अध्यापक मनोज कुमार पंजाब से 225 KM का सफर साइकिल से की तय, किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे दिल्ली के  टिकरी बॉर्डर- देखें तस्वीर
किसान मनोज कुमार (Photo Credits ANI)

Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब एक महीने से लगातार जारी हैं. किसानों के इस आंदोलन को एक के बाद एक लोगों का समर्थन मिलता ही जा रहा है. कुछ लोग किसानों से इस आंदोलन को सोशल मीडिया या खुद किसान जहां आंदोलन करने जा रहे हैं वहां शामिल होने के लिए अब तक पहुंचे थे. कुछ इसी तरह से आज पंजाब के रहने वाले एक टीचर जिनका नाम मनोज कुमार (Manoj Kumar) हैं. उन्होंने 225 किलो मीटर का लम्बा सफर साइकिल तय कर  दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे.

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर(Delhi Tikri Border) पहुंच वाले  मनोज कुमार ने पंजाब के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं.  उन्होंने किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए रात दिन साइकिल चलाई. जिसके बाद वे दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे. किसानों के बीच पहुंचने के बाद उन्होंने कहा ,"हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा, यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह एक लोकहित आंदोलन बन चुका है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रोका

इस बीच किसानों के आंदोलन को लेकर ही खबर है कि सरकार की तरफ से बातचीत के लिए किसानों को एक बार फिर से न्योता भेजा गया है. सरकर द्वारा भेजे गए न्योता के बाद केंद्र और किसानों के साथ 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बातचीत होने वाली हैं. किसान नेताओं ने भी सरकार से बातचीत के लिए राजी हो गए हैं. हलांकि इसके पहले सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका.