नई दिल्ली, 08 मार्च 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी के साथ ही किसानों के मसले पर जमकर राजनीति हो रही है. किसानों के आंदोलन के बीच आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए महिलाएं बड़ी तादात में पहुंची हैं. गाजीपुर में महिलाओं ने आंदोलन में एकजुटता दिखाने के लिए एक दुसरे को मेहंदी लगाई है.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता दिखा रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस मेहंदी को इंकलाबी मेहंदी नाम दिया है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब से बड़ी तादात में टिकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएं, केंद्र से की कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील
ANI का ट्वीट-
कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंची महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता दिखा रही हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस मेहंदी को इंकलाबी मेहंदी नाम दिया है। #FarmersProtests pic.twitter.com/alvk8vFYFB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
वहीं इससे पहले दिल्ली के टिकरी बॉर्डर भी बड़ी तादात में महिलाएं पहुंची हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की कमान संभालने के लिए महिलाएं टीकरी बॉर्डर पहुंची हैं. पटियाला से आईं एक प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि सरकार कानून रद्द करे। हम अपने छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर आए हैं.