Farmers Protest: गाजीपुर, सिंघु, टिकरी बॉर्डर और पास के इलाकों में कल तक इंटरनेट बंद- गृह मंत्रालय का फैसला
किसानों का प्रदर्शन जारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इन इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने यह फैसला इसलिए लिए है ताकि किसानों के प्रदर्शन की बीच सार्वजनिक सुरक्षा बनी रहे.

इससे पहले हरियाणा सरकार ने किसानों के आंदोलन के मद्देनजर किसी गड़बडी को रोकने के उद्देश्य से राज्य के 14 और जिलों में 30 जनवरी की शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रखने के शुक्रवार को आदेश जारी किए थे. Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने NH-24 किया बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान.

इंटरनेट बंद करने पर किसान नेता लगातार नाराजगी दिखा रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है.किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.

रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट बंद:

किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

इस बीच गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली पुलिस पर हुए हमले हमले के विरोध में दिल्ली पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों के परिवार ने पुलिस पर हुए हमले की निंदा की और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.