नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और झड़प देखने को मिली थी. शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) सैकड़ों किसान जमे हुए हैं. यहां पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी दी. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं. किसान नेताओं का कहना है कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है. Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर BKU ने फिर शुरु किया कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन.
गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान:
People continue to remain at Ghazipur border, as farmers' agitation against the three #FarmLaws of the Central Government goes on. pic.twitter.com/9bNLKKibuP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2021
किसान कानूनों के खिलाफ पटना में आरजेडी ह्यूमन चेन बनाकर विरोध जता रही है. तेजस्वी यादव ने कहा, ''आज महागठबंधन (लेफ्ट, कांग्रेस और RLD) ने मानव श्रृंखला बनाई है. गांवों में पंचायत स्तर पर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हैं. इसका मकसद है कि हम लोग किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
बता दें कि किसान आंदोलन पिछले 2 महीने से चल रहा है. किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों का भरपूर साथ मिल रहा है. गणतंत्र दिवस और उसके बाद शुक्रवार (29 जनवरी) को आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया. दिल्ली पुलिस हिंसा के दोषियों की तलाश में जुटी है. शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर हिंसा के मामले में एसएचओ अलीपुर पर तलवार से हमला करने वाले सहित 44 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया.