Delhi Farmers Protest: किसानों के संसद कूच को लेकर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और फिर आगे जाने दिया जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई के चलते नोएडा से ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. चिल्ला बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की फोर्स तैनात है. एतिहात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल बैरिकेडिंग की गई है और वहां से निकलने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी
देखें VIDEO:
#WATCH उत्तर प्रदेश के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया। pic.twitter.com/FCxm8uty30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
किसानों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज संसद का घेराव करने वह दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और साफ तौर पर किसानों को यह कह दिया गया है कि आपको दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा.