चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में लिया खतरनाक रूप, चुनाव आयोग ने 11 जिलों से हटाई आचार संहिता, स्कूल बंद
चक्रवाती तूफान | सांकेतिक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ (Fani) ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है. 'अत्यधिक गहन चक्रवातीय तूफ़ान’ में परिवर्तित होकर इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा (Odisha) तट पर पहुंचने की संभावना है. ओडिशा में हालात बिगड़ने की संभावना देखते हुए चुनाव आयोग ने 11 जिलों से आचार संहिता हटा ली है. इसके साथ ही वहां के स्कलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, ‘फानी के एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है और उसके बाद यह दोबारा घूम कर उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में आगे बढ़ सकता है. तब यह तीन मई की दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है. इसकी हवाओं की अधिकतम गति 170-180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.' भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में 'येलो वार्निंग' जारी किया है. मौसम विभाग ने ओडिशा के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है.

गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. गुरुवार को ओडिशा में कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है और दक्षिण तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश हो सकती है. तटीय ओडिशा में कुछ जगहों पर ‘बहुत ही अधिक बारिश’ होने की आशंका व्यक्त की गई है. यह भी पढ़ें- विकराल रूप ले सकता है चक्रवात तूफान 'फानी', ओडिशा के बड़े हिस्से में बरपा सकता है कहर, भारतीय नौसेना और NDRF की टीम हुई सतर्क

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने और सहायता उपलब्ध कराने को कहा था. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की.. उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है. हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.'