नई दिल्ली, 2 नवंबर: लॉजिस्टिक्स कंपनी अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड के एक पूर्व कर्मचारी को कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाने और ग्राहकों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. साइबर ब्रांच के अनुसार, "अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद एक मामला दर्ज किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ब्रांड के नाम का उपयोग करके एक नकली वेबसाइट बनाई है और अपने ग्राहकों को धोखा दे रहा है, जो आसानी से उन्हें असली कंपनी मानते है." यह भी पढ़े: बिहार: सीवान जिले में पान खाकर थूकने पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जांच के दौरान पता चला कि दीपक नाम का कंपनी का एक पूर्व कर्मचारी अपनी जीमेल आईडी की मदद से कंपनी के कंप्यूटर से ग्राहकों का डेटा डाउनलोड करता था.पुलिस ने कहा, "वह अपने सहयोगी आशीष सिंह को एक्सेल फॉर्म में ग्राहकों का डेटा भेजता था. दीपक को डेटा ट्रांसफर के एवज में आशीष से उसके एक्सिस बैंक खाते में हर महीने 18,000 रुपये मिलते थे."पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से सह-आरोपी आशीष सिंह (35) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की.
पुलिस ने कहा, "आरोपी आशीष आरोपी दीपक गोयल से अपने ई-मेल और व्हाट्सएप पर ग्राहकों का डेटा लेता था और उक्त डेटा को सह-आरोपी सुरेश को भेज देता था. सह-आरोपी सुरेश उक्त डेटा को किसी प्रतिद्वंद्वी कंपनी या धोखेबाजों को बेचता था और अंत में आरोपी आशीष को बैंक ट्रांसफर कर प्रत्येक ग्राहक डेटा के लिए 3,000 रुपये की राशि प्राप्त होती थी. आरोपित आशीष फिक्स कमीशन रख कर दीपक गोयल को पैसे भेजता था."आशीष के पास से वारदात में प्रयुक्त एक आई-फोन 7 बरामद किया गया है. उसे कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.