![ATM Dispenses Fake Notes: फर्रुखाबाद में ATM से निकले 100 और 200 रूपए के नकली नोट, शिकायत करने पहुंचे लोगों की पुलिस ने नहीं सुनी बात ATM Dispenses Fake Notes: फर्रुखाबाद में ATM से निकले 100 और 200 रूपए के नकली नोट, शिकायत करने पहुंचे लोगों की पुलिस ने नहीं सुनी बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/178-1-1-380x214.jpg)
फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में शहर कोतवाली के पास एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से 100 और 200 रुपए के नकली नोट निकलने की वजह से परिसर में हडकंप मच गया. इस दौरान एटीएम से पैसे निकालने आएं लोगों को नकली नोट मिले, लोग जब इसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो इन लोगों की किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई और इन्हें वहां से वापस भेज दिया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है की लोग 100 और 200 रूपए के नकली नोट दिखा रहे है. नकली नोट मिलने के कारण लोग परेशान हो चुके है.लेकिन इनकी सुननेवाला कोई नहीं है. बताया जा रहा है की पहले एक शख्स एटीएम में गया तो उसने 300 रूपए निकाले, नोट देखने पर उसे शक हुआ जब उसने गौर से देखा तो उसे नकली नोट होने का पता चला. इसके बाद एटीएम पहुंचे दुसरे शख्स ने 2 हजार रूपए निकाले , तो इसमें से 200 रुपए का नोट नकली निकला. ये भी पढ़े:नकली नोट को खत्म करने का मोदी सरकार का प्रयास कितना लाया रंग?
एटीएम से निकल रहे है नकली नोट
#Farrukhabad : इंडिया वन ATM से 200, 100 के निकल रहे नकली नोट
➡नकली नोट ATM से निकलने के बाद ATM के बाहर हड़कंप
➡ATM से नकली नोट निकलने के बाद पीड़ित पहुंचा थाने
➡पुलिस से की शिकायत पुलिस ने कोतवाली से भगाया
➡फर्रुखाबाद कोतवाली के सामने लगा इंडिया वन ATM
@RBI pic.twitter.com/g2ouWSP6HY
— Raghuvansh Dubey (@RaghuvanshDubey) October 21, 2024
इस घटना के बाद न तो पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई कर पाई और नाही बैंक के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने आया है. अब लोग परेशानी में है की आखिर इन नकली नोटों का करें क्या?