
Chhagan Bhujbal Death Fake News: महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के हृदयाघात से निधन की झूठी खबर एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी. इस मामले में नासिक साइबर पुलिस (Nashik Cyber Police) ने अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यूट्यूब चैनल के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने एक टेलीविजन चैनल के नकली लोगो का उपयोग करके भुजबल के निधन की फर्जी खबर फैलाई. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. नासिक पुलिस ने इस प्रकरण में @Nana127tv नामक यूट्यूब चैनल, जिसका डिस्प्ले नाम 'हेल्पलाइन किसान' है, के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह भी पढ़े: Sanjay Raut On Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल का अब शिवसेना से कोई रिश्ता नहीं- संजय राउत
एडिट कर भुजबल की मौत बताकर खबर वायरल
पुलिस के अनुसार, विशेष शाखा के अधिकारी सुनील बहारवाल ने इसकी शिकायत दर्ज की. उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए एक वीडियो देखा, जिसमें 'मंत्री छगन भुजबल का हृदयाघात से निधन' लिखा था. जांच में पाया गया कि वीडियो में रंजनीताई बोरस्ते के निधन की खबर थी, जिन्हें भुजबल ने यूट्यूब पर श्रद्धांजली दी थी. लेकिन, अज्ञात व्यक्ति ने भुजबल के मृत्यु की फर्जी खबर बनाकर वायरल कर दी. यह घटना 28 जून की रात को हुई थी.
छगन भुजबल पूरी तरह स्वस्थ
छगन भुजबल पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं. यूट्यूब चैनल पर फैलाई गई खबर पूरी तरह से फर्जी है. हम पाठकों से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की पुष्टि करें. किसी भी यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पोस्ट पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.