Fact Check: राजस्थान के कोटा से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया. यह घटना अनंतपुरा थाना क्षेत्र की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की है, जहां एक युवक ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां को लात-घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल VIDEO में क्या है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा है. वह न सिर्फ लात-घूंसों से हमला करता है बल्कि चप्पल से भी पीटता है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया और यूज़र आरोपी की सख्त सजा की मांग करने लगे. यह भी पढ़े: Fact Check Video: क्या मनाली में बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म सच में टूटकर गिरा? AI से बने वीडियो ने फैलाई दहशत
कोटा में बेटे ने बुजुर्ग मां को पीटा?
क्या है खबर की सच्चाई?
वायरल वीडियो पूरी तरह से सत्य है. जांच अधिकारी एएसआई उदय सिंह ने भी खबर की पुष्टि की हैं. पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर पीड़िता संतोष नामक महिला ने आरोपी बेटे दीपू मेहरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. अनंतपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
मां बेटी के साथ रहती है
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला ओम ग्रीन मेडोज़ नामक अपार्टमेंट में अपनी बेटी और परिवार के साथ रहती हैं. 20 जुलाई को बेटा दीपू मेहरा अचानक घर आया और गेट तोड़कर अंदर घुस गया. वहां उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि वह मां के साथ मारपीट करने के साथ ही पिता के साथ भी मारपीट की













QuickLY