CDS Anil Chauhan Statement Fact Check: आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में ऐसा दिखाया गया है कि भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल अनिल चौहान यह मान रहे हैं कि भारत ने अपने 7 लड़ाकू विमान खो दिए हैं और युद्धविराम (ceasefire) की मांग की है.
अगर आपने भी यह वीडियो देखा है या आपके पास यह पहुंचा है, तो रुक जाइए. इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है.
PIB Fact Check ने बताया सच
सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक करने वाली संस्था, PIB Fact Check, ने इस वीडियो की सच्चाई सामने रखी है. उन्होंने साफ बताया है कि:
- यह एक AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो है. इसका मतलब है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस टेक्नोलॉजी में किसी व्यक्ति के चेहरे और आवाज़ की नकल करके एक पूरी तरह से नकली वीडियो तैयार किया जा सकता है, जो देखने में बिल्कुल असली लगे.
- CDS जनरल अनिल चौहान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. वीडियो में जो बातें उनसे कहलवाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी हैं.
क्यों बनाए जाते हैं ऐसे वीडियो?
इस तरह के डीपफेक वीडियो अक्सर लोगों को गुमराह करने, समाज में भ्रम फैलाने और देश की सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी फैलाने के मकसद से बनाए जाते हैं. ये Disinformation (गलत सूचना) फैलाने का एक खतरनाक तरीका हैं.
A manipulated video is being shared online, falsely showing Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan admitting 7 jet losses and saying India asked for ceasefire#PIBFactCheck:
▶️This is an AI-generated deepfake video
▶️CDS General Anil Chauhan has made no such… pic.twitter.com/GEJWrC4rKo
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 25, 2025
आप क्या कर सकते हैं?
- तुरंत भरोसा न करें: किसी भी सनसनीखेज वीडियो या खबर पर आँख बंद करके विश्वास न करें, खासकर अगर वह किसी अनजान स्रोत से आई हो.
- क्रॉस-चेक करें: हमेशा जानकारी की पुष्टि आधिकारिक और भरोसेमंद स्रोतों से करें. जैसे कि सरकारी वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल या प्रतिष्ठित समाचार चैनल.
- शेयर करने से बचें: अगर आपको किसी जानकारी पर थोड़ा भी शक है, तो उसे आगे शेयर न करें. ऐसा करके आप अफवाहों को फैलने से रोकने में मदद करते हैं.
याद रखें, आपकी जागरूकता ही गलत सूचना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. सावधान रहें और हमेशा तथ्यों की जांच करें.













QuickLY