अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप बेहद उत्साहित हैं. इसी उत्साह के बीच ट्रंप ने 15 फरवरी को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि फेसबुक पर वह नंबर 1 पर हैं और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दूसरे पायदान पर हैं. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का हवाला देते हुए दावा किया कि फेसबुक पर वे दुनिया में पहला नंबर उनका है और दूसरे नंबर पर पीएम मोदी हैं, लेकिन ट्रंप का नंबर सरासर झूठा है. ट्रंप के दावे को लेकर हमने फैक्ट चेक किया तो पाया कि ट्रंप ने जो दावा किया वास्तविकता में वैसा कुछ नहीं है. फैक्ट चेकिंग में सच्चाई ट्रंप के दावे के उलट ही सामने आई.
डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा, भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है. ट्रंप ने ट्वीट किया, "सम्मान की बात, मुझे लगता है कि मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 है और नंबर 2 भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. वास्तव में दो हफ्तों में मैं भारत जा रहा हूं, इसे लेकर उत्साहित हूं.'
यह भी पढ़ें- भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कहा- पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त और बेहतर इंसान.
वास्तविकता में फॉलोवर्स और लाइक्स के मामले में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप में बड़ा अंतर है. फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के करीब 4.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 2.75 करोड़ फॉलोवर्स हैं. लाइक्स के मामले में दोनों के बीच बड़ा अंतर है. पीएम मोदी के 4.45 करोड़ लाइक्स हैं और डोनाल्ड ट्रंप के 2.6 करोड़ लाइक्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस झूठे दावे के बाद सोशल मीडिया में वे जमकर ट्रोल हुए.
नंबर वन सच में?
Number 1 what, exactly? pic.twitter.com/zaamZOFOQ1
— Santa Claus, CEO (@SantaInc) February 15, 2020
ट्रंप से ज्यादा लोकप्रिय पीएम मोदी
And here it is... pic.twitter.com/GuMxD4Cww2
— Smarajit Kundu (@SmarajitK) February 15, 2020
सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
70% of your followers are fake LOL pic.twitter.com/zerGRY4BGx
— America Jane (@ProgressiveKaye) February 15, 2020
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहेंगी. दो दिन की भारत यात्रा में राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी. इस यात्रा के जरिए अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूती मिलेगी.