भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कहा- पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त और बेहतर इंसान
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) इस महीने के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर आऐंगे. अपनी आगामी भारत यात्रा को डोनाल्ड ट्रंप लेकर काफी उत्सुक हैं. अपनी भारत की आगामी यात्रा पर और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में अपने कार्यक्रम को लेकर ट्रंप ने कहा, " मैं भारत जा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास 5 मिलियन से 7 मिलियन तक लोग होंगे. एयरपोर्ट से नए स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक सिर्फ 50 से 60 लाख लोग होंगे. व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह बेहतर इंसान भी हैं.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी के आखिरी सप्ताह में भारत का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहेंगी. दो दिन की भारत यात्रा में राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. यहां की सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है तो वहीं सड़क के पास में बने फुटपाथ को भी ठीक किया जा रहा है.

पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त-

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को एयरपोर्ट से मोटेरा सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेंगे. मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही यहीं से 'केम छो ट्रंप' के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.

राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. इस यात्रा के जरिए अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूती मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात में कई व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच कई समझौते हो सकते हैं, जिनमें दो अहम रक्षा सौदे भी शामिल हैं.