चंडीगढ़: हरियाणा से फिरौती का ऐसा एक मामला सामने आया है जिससे आला अधिकारियों की नींद उड़ गई. दरअसल सुरक्षा के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील मुख्यमंत्री ऑफिस से किसी ने फोन कर एक बीजेपी नेता से पैसे मांगे है. फोन करने वाले ने बीजेपी नेता को 12 लाख रुपए दुबई के एक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा. वहीं सीएम खट्टर ने अपने ऑफिस के लैंडलाइन नंबर से फोन किए जाने की जांच के आदेश दे दिए है.
जानकारी के मुताबिक, करीब हफ्ताभर पहले बीजेपी नेता और हरियाणा स्टेट फेडरेशन कॉ-ऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड के हेड चंद्र प्रकाश कथूरिया को उनके मोबाइल फोन पर एक लैंडलाइन नंबर से कॉल आया. कॉलर ने कथूरिया से 60,000 दिरहम यानि कि 12 लाख रुपए देने की मांग की. इसके साथ ही उसने कथूरिया को दुबई के एक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए डिटेल्स भी दी और धमकी दिया कि ऐसा ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.
कथूरिया ने इसकी शिकायत पुलिस में की. जांच के बाद पता चला की यह कॉल कहीं और से नहीं बल्कि सीएम ऑफिस के लैंडलाइन नंबर से किया गया था. कथूरिया के मुताबिक फोन करने वाले ने दों बार कॉल किया. उसने पहली बार अपनी पहचान सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चचेरा भाई और फिर दूसरी बार कॉल में खुद को सीएम का मीडिया एडवाइजर बताया. कॉलर ने बीजेपी नेता के व्हाट्सएप पर बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी भेजी.
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मामलें की जांच में जुट गई. पुलिस सीएम ऑफिस के सारे कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. जांच में पता चला है कि व्हाट्सएप नंबर यूके का है. फिलहाल इस मामलें में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. खबर है कि सीएम खट्टर ने भी इसे गंभीरता से लिया है और खुद पुलिस की जांच को मॉनिटर कर रहे हैं.