CM मनोहर लाल के कार्यकाल में हरियाणा में शानदार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ तैयार, खिलाड़ियों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
हरियाणा में शानदार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ तैयार

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और खिलाड़ियों की इनामी राशि में कई गुना भारी इजाफा करने सहित अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन मिला और खिलाड़ियों में नए जोश का संचार हुआ. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंचकूला, अंबाला और शाहबाद में शानदार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है. CM मनोहर लाल बोले- हरियाणा टेक्नोलॉजी के माध्यम से अन्य सभी प्रदेशों से आगे निकल गया है. 

पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम का भी कायाकल्प किया गया है. यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिसका फायदा पंचकूला ही नहीं बल्कि पूरे ट्राईसिटी और प्रदेशभर के खिलाड़ियों को मिलेगा. यह स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर यूं तो खेलो इंडिया के लिए तैयार किया गया है, पर इसका सीधा लाभ हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेगा.

यह इंफ्रास्ट्रक्चर खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम करेगा और साथ ही इससे खेल का स्तर भी बढ़ेगा. खेलों के बड़े आयोजनों के लिए भी यह इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग में लाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे वे खेलों की दुनिया में अपना व प्रदेश का नाम रोशन कर सके.

खिलाड़ियों ने बार-बार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर इसे सिद्ध भी कर दिखाया है कि अगर उन्हें मौका और सही मार्गदर्शन मिले तो वे देश के लिए एक नहीं बल्कि कई मेडल जीत सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हरियाणा में खेल का खूब टैलेंट है, बस उसे तराशने की जरूरत है, जिसमें ये स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 400 मीटर का नया एथलैटिक्स सिंथैटिक ट्रैक और वार्मअप सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक बनाया गया है.

इसके अलावा फुटबाल मैदान और एस्ट्रोट्रफ हॉकी मैदान बना है. स्टेडियम में 3 मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण तथा बैडमिंटन हॉल का नवीनीकरण किया गया है. मारकेंडेश्वर हॉकी स्टेडियम शाहबाद में हॉकी स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया है. इसी प्रकार, अंबाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ओलंपिक साइज का ऑल वेदर स्विमिंग पूल तैयार किया गया है.

यहां पर जिमनेजियम हॉल तथा फुटबाल मैदान का नवीनीकरण किया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा में 4 जून से 13 जून तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत पंचकूला में 19 खेल, चंडीगढ़ में दो, अंबाला में दो, शाहबाद में एक तथा दिल्ली में दो खेल आयोजित किये जाएंगे. इन खेलों में 8500 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों में शामिल होंगे. इन खेलों के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है, बस खेलों के शुरू होने का इंतजार है.