कोरोना की लहर से बचाने के लिए हर राज्य करे पूरी तैयारी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 18 जून : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती (Mayawati) ने सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दो ट्वीट में अपना संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ''

कोरोना टीकाकरण में देश भर जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो. वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए. ''उन्होंने कहा कि बसपा की सभी राज्य सरकारों से इस पर पूरा जोर देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में क्या होगा एक और खेला? राज्यपाल धनखड़ ने अधीर रंजन चौधरी से की मुलाकात, कांग्रेस में खलबली

मायावती ने कहा कि कोरोना के कहर के बाद देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बेहद जरूरी है. कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए अब सभी सरकारों का निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर देश की आत्मनिर्भरत व अस्मिता के प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाएगा. जिसके कारण देश व प्रदेश के लोगो को एक बार फिर से बेहद खराद दिन और अधिक परेशान करेंगे.

Share Now

\