
Meghalaya Honeymoon Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है. एक हनीमून ट्रिप, जो एक नई शुरुआत होनी चाहिए थी, उसका एक भयावह अंत हो गया. लेकिन इस सनसनीखेज घटना के बाद भी मेघालय की वादियों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं आई है. शिलांग के पुलिस बाजार से आई ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि पर्यटक यहां के मौसम, नजारों और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि राजा हत्याकांड की खबर सुनने के बाद पर्यटक थोड़े सतर्क जरूर हो गए हैं.
मेघालय के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तारीफ की है और भरोसा दिलाया है कि राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
मेघालय में टूरिस्टों की भीड़
Shillong, Meghalaya: A tourist says, "It’s a very beautiful place. I visited Cherrapunji yesterday—it was amazing, and the weather here is awesome. Earlier, news said someone had fallen from a hill, but recently it came out that his wife allegedly planned his murder with her… pic.twitter.com/s4NLZ4tlh3
— IANS (@ians_india) June 10, 2025
पर्यटकों का क्या कहना है?
शिलांग गई एक पर्यटक ने बताया कि, "मेघालय वाकई बहुत सुंदर है. मैं कल चेरापूंजी गई थी, जिसका अनुभव बहुत शानदार रहा. हां, पहले हमने खबरों में सुना था कि कोई पहाड़ी से गिर गया, लेकिन अब सामने आ रहा है कि उसकी पत्नी ने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर किया. अभी तक पूरी सच्चाई साफ नहीं है, लेकिन अब लगता है कि ऐसे मर्डर केस आम होते जा रहे हैं.
इस मामले ने न सिर्फ मेघालय बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. लेकिन इसके बावजूद टूरिज्म पर इसका कोई बड़ा असर नहीं दिख रहा. शिलॉन्ग और चेरापूंजी जैसे स्थानों पर लोग पहले की तरह घूमने आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि हर जगह खतरे हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम जीना छोड़ दें.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी. शादी के बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 23 मई को वे ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा इलाके से अचानक लापता हो गए. इसके बाद शुरू हुई खोजबीन और 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला. वहीं, सोनम की तलाश जारी रही.
फिर 8-9 जून की रात सोनम अचानक उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे पर पहुंची. वहां उसने अपने परिवार से संपर्क किया और फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस की पूछताछ और छानबीन में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. राज ने हत्या के लिए तीन सुपारी किलर भी हायर किए थे.