Jaunpur Video: जौनपुर के जिला हॉस्पिटल में किन्नरों का हंगामा, अर्धनग्न हालत में डॉक्टर और कर्मचारी को जमकर पीटा, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@priyarajputlive)

जौनपुर, उत्तर प्रदेश: जौनपुर के शाहिद उमानाथ जिला हॉस्पिटल में किन्नरों में इलाज को लेकर हॉस्पिटल में जमकर हंगामा बचाया. इस दौरान किन्नरों ने डॉक्टर और वार्ड बॉय के साथ मारपीट की. 15 से 20 किन्नर हॉस्पिटल में पहुंच गए और कैबिन में घूसकर डॉक्टर और कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस दौरान कुछ किन्नर अर्धनग्न हालत में थे. कई देर तक किन्नर डॉक्टर और कर्मचारी को पीटते रहे, लेकिन किसी ने भी बीच बचाओं करने की हिम्मत नहीं दिखाई. इस दौरान हॉस्पिटल में आएं मरीजों के रिश्तेदार भी इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए, इसके साथ ही कर्मचारी भी अपने आपको बचाते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इन किन्नरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नेग को लेकर गेस्ट हाउस में दो किन्नर गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, शादी के दौरान हुआ विवाद, फतेहपुर के थरियांव का वीडियो आया सामने

जौनपुर के जिला हॉस्पिटल में किन्नरों ने की मारपीट

इलाज को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक़ रात करीब 8:45 बजे जिला हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का इलाज चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोग अपने मरीज को लेकर पहुंचे और पहले इलाज की मांग करने लगे. जब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिकता के अनुसार इलाज करने की बात कही तो विवाद शुरू हो गया. विरोध होने पर वे लोग बाहर चले गए और थोड़ी ही देर में दर्जनों किन्नरों के साथ लौटे.

डॉक्टर और स्टाफ पर हमला

वापस लौटने के बाद किन्नरों ने अचानक डॉक्टर डॉ. पवन सिंह पर हमला बोल दिया.साथ ही वहां मौजूद नर्सिंग ऑफिसर आशीष सिंह और स्वास्थ्यकर्मी अमित सिंह को भी बेरहमी से पीटा गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर किन्नर अर्धनग्न हालत में थे और इमरजेंसी वार्ड की टेबल पर चढ़कर मारपीट कर रहे थे.हमले के बाद तीनों स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए और हॉस्पिटल में भारी अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद सभी आरोपी फरार

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित डॉक्टर डॉ. पवन सिंह ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें किन्नर खुलेआम हॉस्पिटल में उत्पात मचाते और स्टाफ को पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. हॉस्पिटल प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है.