PF Withdrawal Rule: बड़ी खबर! अब पीएफ क्लेम सेटलमेंट होगा झटपट, पढ़ें पूरी जानकारी

पेंशन खाते से पैसा निकालना अब और भी आसान होने जा रहा है. जी हां, ईपीएफओ ने पीएफ खातों से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है, जिसका फायदा करोड़ों कर्मचारियों को होगा.

Rupees

EPFO Provident Fund Withdrawal New Rule 2025 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) से संबंधित करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. ईपीएफओ ने ऑनलाइन निकासी प्रक्रिया को सरल बनाने और ऑनलाइन पीएफ (PF) क्लेम प्रक्रिया को और भी आसान बनाने की दिशा में एक और पहल की है. ईपीएफओ द्वारा अब ऑनलाइन पीएफ निकासी के नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

EPF निकासी की प्रक्रिया में अब कोई जटिलता नहीं होगी

पहले जहां कर्मचारियों को बैंकों के खाते की जानकारी और रद्द चेक या पासबुक का फोटो अपलोड करना पड़ता था, वहीं अब इस आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है. इसके साथ ही, अब नियोक्ता से बैंक खाता सत्यापन की भी आवश्यकता नहीं रहेगी. इसका सीधा लाभ ईपीएफओ के लगभग 7 करोड़ सदस्य उठा सकेंगे. अब PF क्लेम प्रक्रिया और भी सरल और तेज़ हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों को अपना पैसा जल्दी और बिना किसी परेशानी के मिल सकेगा.

मंत्रालय का बयान

कामगार मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस बदलाव से क्लेम प्रक्रिया में आसानी होगी और दावा नकारे जाने से जुड़ी शिकायतों में भी कमी आएगी. साथ ही, यह कदम नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.

यह भी पढ़े-EPFO: पीएफ को लेकर आई खुशखबरी! अब 5 लाख रुपये तक होगा ऑटो-सेटलमेंट, UPI से भी निकाले जा सकेंगे पैसे

नई सुविधा की शुरुआत

यह सुविधा 28 मई 2024 से चयनित KYC-अपडेटेड ईपीएफओ सदस्य के लिए परीक्षण आधार पर शुरू की गई थी. अब, सफल परीक्षण के बाद यह सुविधा सभी ईपीएफओ सदस्यों के लिए लागू कर दी गई है. इस बदलाव के बाद पीएफ निकासी प्रक्रिया पहले से बहुत तेज और सरल हो गई है.

PF निकासी से जुड़े महत्वपूर्ण बदलाव

इन बदलावों के साथ ईपीएफओ ने पीएफ निकासी को बेहद सरल बना दिया है, जिससे लाखों कर्मचारियों को अब बिना किसी परेशानी के अपने पैसे आसानी से प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

Share Now

\