करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को मिला नए साल का तोहफा, EPFO ने 8.5% ब्याज अंशधारकों के खातों में डालना किया शुरू

नए साल के आगाज से पहले एक बड़ी खुशखबरी है. आज (31 दिसंबर) से छह करोड़ से अधिक ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन) अंशधारकों को 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि ईपीएफओ (EPFO) के अधिकतर सदस्‍य सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हैं.

रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: नए साल के आगाज से पहले एक बड़ी खुशखबरी है. आज (31 दिसंबर) से छह करोड़ से अधिक ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन) अंशधारकों को 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि ईपीएफओ (EPFO) के अधिकतर सदस्‍य सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हैं. Saving Schemes Interest Rates: PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने कहा “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रोविडेंट फंड की राशि पर 8.5% की दर से ब्याज करने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. हमारे जितने भी अंशधारक हैं उनके खातों में आज से ही 8.5% की ब्याज दर से पैसा जाना शुरू हो जाएगा.”

उन्होंने कहा “हम जानते हैं कि 2020 में परिस्थितियाँ हमारे अनुकूल नहीं थीं. जब 2020 की शुरुआत में हमने कहा था कि हम वर्ष 2019-2020 के लिए भविष्य निधि राशि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज देने की कोशिश करें, तो लोग आश्चर्यचकित थे. आज हमने उस वादे को पूरा किया है.”

उल्लेखनीय है कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद छह करोड़ से अधिक खाताधारकों वाले सेवानिवृत्ति कोष कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दर को अधिसूचित करने का फैसला किया. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\