EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ का बड़ा फैसला, अब एटीएम से भी निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
EPFO 3.0 के तहत अब कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे. यह नई सुविधा मई या जून 2025 में शुरू हो सकती है, जिससे 9 करोड़ कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहा है. इसका नया नाम ईपीएफओ 3.0 (EPFO 3.0) रखा गया है, और यह प्लेटफॉर्म आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बारे में जानकारी दी है. ऐसा अनुमान है, कि ईपीएफओ 3.0 को मई या जून 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इसके शुरू होने से देशभर के लगभग 9 करोड़ कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.
क्या है ईपीएफओ 3.0?
ईपीएफओ का नया और अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 है. इसके जरिए ईपीएफओ ने अपनी आईटी सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड किया है. इस नए सिस्टम की मदद से अब कई काम ऑटोमैटिक हो जाएंगे और कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
ईपीएफओ 3.0 के फायदे क्या है?
ईपीएफओ 3.0 के आने से कर्मचारियों को कई नई और आसान सुविधाएं मिलने वाली हैं. अब पीएफ (PF) क्लेम अपने आप यानी ऑटोमैटिक प्रोसेस होगा, जिससे पैसा जल्दी मिल जाएगा और कर्मचारियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगर पीएफ खाते में कोई गलती है, जैसे नाम या जन्मतिथि में सुधार करना है, तो अब वह भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा, ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि अब कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा सीधे एटीएम (ATM) से निकाल सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे हम अपने बैंक खाते से एटीएम कार्ड (ATM Card) से पैसा निकालते हैं. इससे समय की बचत होगी और काम पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.
एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा
अभी तक अगर किसी कर्मचारी को अपना पीएफ निकालना होता था, तो पहले उसे ऑनलाइन क्लेम करना पड़ता था और फिर बैंक अकाउंट में पैसे आने का इंतजार करना पड़ता था. कई बार लोगों को इसके लिए ईपीएफओ के ऑफिस भी जाना पड़ता था. लेकिन अब ईपीएफओ 3.0 के आने के बाद यह प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी. अब जैसे ही आपका क्लेम पास होगा, आप नजदीकी एटीएम से सीधे अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. यह नई सुविधा बहुत जल्द शुरू की जाएगी, जिससे कर्मचारियों को पैसा निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी और समय भी बचेगा.
क्या रखें सावधानी?
यह फीचर नया है इसलिए शुरुआत में थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा. जब यह सुविधा शुरू होगी, तो ईपीएफओ की तरफ से यह बताया जाएगा कि पैसा एटीएम से कैसे निकाला जाए, किन एटीएम मशीनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी और पूरी प्रक्रिया क्या होगी.