कुलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए. आधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान वहां मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार.
इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर की शुरुआत में दो आतंकी मारे गए थे. कुछ घंटे बाद फिर से गोलीबारी शुरू हुई और तीसरा आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
3 आतंकी ढेर
#UPDATE | One more unidentified terrorist killed in Kulgam encounter. Search going on. Details awaited: Kashmir Zone Police
So far, three terrorists have been killed in the Kulgam encounter.
— ANI (@ANI) June 30, 2021
राजौरी में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
इस बीच जम्मू कश्मीर में एयरफोर्स स्टेशन पर हाल में हुए ड्रोन हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीमावर्ती जिले राजौरी में बुधवार को ड्रोन मशीनों के भंडारण, बिक्री, परिवहन और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
राजौरी के जिलाधिकारी राजेश कुमार शवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिसके पास ड्रोन या ऐसी वस्तुएं हैं उन्हें स्थानीय पुलिस थाने में जमा करना होगा. आदेश में कहा गया कि मैपिंग, सर्वेक्षण और निगरानी के लिए सरकारी एजेंसियों को ड्रोन के उपयोग की अनुमति है किंतु उन्हें इसके लिए स्थानीय पुलिस थाने तथा कार्यकारी मजिस्ट्रेट को सूचित करना होगा.