Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक अग्रिम समूह ''रेसिस्टेंस फोर्स'' (Resistance Force) से जुड़े एक कथित आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5.5 किलोग्राम आईईडी (IED) जब्त किया है. जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली (Chandan Kohli) ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामबन के जैनहाल-बनिहाल निवासी नदीम-उल-हक (Nadeem-ul-Haq) के रूप में की और कहा कि उसकी गिरफ्तारी से एक बड़ी त्रासदी टल गई है. एसएसपी ने बताया कि हक पाकिस्तान (Pakistan) और दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) में अपने आकाओं के संपर्क में था. Jammu: एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में दो धमाके, पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच जारी

उन्होंने बताया कि हक को लश्कर-ए-तैयबा के अग्रिम समूह रेसिस्टेंस फोर्स ने किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर आईईडी लगाकर विस्फोट करने का काम दिया था. एसएसपी ने बताया कि हक को पुलिस टीम ने बरमिनी रोड पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा था, जहां वह पीले रंग का बैग लेकर बठिंडी की ओर जा रहा था.

उन्होंने बताया कि पुलिस दल को देखकर हक ने भागने की कोशिश की जिससे उस पर शक हुआ और तेजी से पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. कोहली ने बताया कि हक के बैग की तलाशी में आईईडी बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी को 'बड़ी सफलता' करार देते हुए एसएसपी ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)