राजौरी: जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में गोलीबारी जारी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने पुष्टि की कि कांडी वन क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने बलों के एक दल पर गोलीबारी की. कश्मीर में आतंकियों का सहारा बन रहे 14 मैसेंजर एप्स को सरकार ने किया ब्लॉक, पाकिस्तान से मिलते थे मैसेज.
इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए. उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी.
घटनास्थल का Video:
#WATCH | Jammu: An encounter has started in the Kandi area of Rajouri. Security forces on the spot.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/WGsPJXGh2w
— ANI (@ANI) May 5, 2023
यह दोनों आतंकी लश्कर ए तैय्यबा से जुड़े हुए थे. इनकी पहचान शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद शाह के रूप में हुई है. दोनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रहने वाले थे. करीब एक महीना पहले ही ये आतंकी संगठन में शामिल हुए थे. इससे पहले बुधवार को भी सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिचनाद माछिल इलाके के निकट हुई थी.