Training Aircraft Emergency Landing In Karnataka: कर्नाटक में बेलगावी जिले के मरिहाल पुलिस थाना क्षेत्र के एक खेत में मंगलवार को एक प्रशिक्षण (ट्रैनिंग) विमान की आपात लैंडिंग की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते विमान की आपात लैंडिंग की गई। प्रशिक्षण विमान वीटी-आरबीएफ रेडबर्ड इंस्टीट्यूट का था। विमान ने बेलगावी के सांबरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और रूटीन उड़ान पर था। सूत्रों के मुताबिक, विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे। पायलट को मामूली चोटें आई हैं\.यह भी पढ़े: Training Aircraft Emergency Landing Video: कर्नाटक के सांब्रे एयरपोर्ट के पास ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलटों को मामूली चोटें
बेलागवी जिला अग्निशमन अधिकारी शशिधर नीलागर ने कहा कि यह घटना सुबह 9.40 बजे हुई. घटना की जानकारी तत्काल हवाई अड्डे के अधिकारियों को दी गई। इसके तुरंत बाद एक पानी का टैंकर और एक बचाव दल मौके पर पहुंचा.
शशिधर नीलागर ने कहा कि हमने पाया कि प्रशिक्षण विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित है और मामूली चोटों के चलते उन्हें अस्पताल भेजा गया है.उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम के आने का इंतजार है और टीम आपाक क्रैश लैंडिंग के सही कारण का पता लगाएगी.