Elon Musk On Jack Dorsey's Claim: भारत सरकार द्वारा Twitter को ब्लॉक करने की धमकी, जैक डॉर्सी के दावे पर बोले एलन मस्क- नियमों का पालन नहीं करेंगे तो...

ट्विटर के चेयरमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात का बाद एलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Elon Musk (Photo Credit : Twitter)

ट्विटर के चेयरमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात का बाद एलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एलन मस्क ने कहा, "ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों के नियमों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं, तो हम बंद कर दिया जाएगा. इसलिए हमारे लिए अच्छा है कि किसी देश द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें. हम कानून के तहत फ्री स्पीच देने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे." ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के दावे का क्या है सच? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब.

बता दें कि डोर्सी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि साल 2021 में किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर काफी दबाव बनाया था. सरकार की तरफ से कहा गया था कि सरकार की आलोचना कर रहे ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दें. डोर्सी ने बताया था कि हमसे कहा गया था कि भारत में ट्विटर को बंद कर दिया जाएगा. आपके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की जाएगी, जो उन्होंने किया. सरकार की बात नहीं मानने पर ट्विटर ऑफिस बंद करने को कहा गया था.

देखें Video:

भारत सरकार ने बताया था आरोपों को झूठा

डोर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गलत बताया. केंद्र सरकार के आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'ट्विटर डोर्सी के कार्यकाल में लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था. साल 2020 से लेकर 2022 तक ट्विटर ने भारतीय कानूनों के मुताबिक काम नहीं किया और जून 2022 से भारतीय कानूनों का पालन शुरू किया. किसी को भी जेल नहीं हुई और ना ही ट्विटर को बंद किया गया. डोर्सी के कार्यकाल के दौरान ट्विटर को भारत की संप्रभुता और भारतीय कानूनों को स्वीकार करने में समस्या थी.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा था. 'भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और इसे अधिकार है कि भारत में चलने वाली सभी कंपनियां इसके कानूनों का पालन करें.' राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 'किसान आंदोलन के दौरान 2021 में कई फर्जी खबरें चलाई गईं, जिनमें नरसंहार की बात कही गई जो कि पूरी तरह फर्जी थीं. भारत सरकार ने ट्विटर को अपने प्लेटफॉर्म से इस भ्रामक खबर को हटाने को कहा क्योंकि इससे हालात बिगड़ सकते थे. लेकिन उन्हें इसे हटाने में परेशानी थी, जबकि अमेरिका में उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म से ऐसी चीजें हटा दी थी. भारत सरकार के मंत्री ने कहा कि किसी को भी जेल नहीं भेजा गया और ना ही कोई छापेमारी हुई. हम सिर्फ कानून का पालन चाहते थे.'

एलन मस्क आएंगे भारत

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आगे साल भारत आने की बात भी कही. उन्होंने कहा, 'मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा. मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे. भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है."

Share Now

\