Union Minister Rajeev Chandrasekhar on Jack Dorsey Claim: ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के दावे का क्या है सच? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब
Rajeev Chandrasekhar | Photo: PTI

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने भारत को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत की तरफ से ट्विटर को कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा गया था. डोर्सी ने कहा कि भारत सरकार ने कृषि आंदोलन के दौरान सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने के लिए कई बार कहा गया था. जैक डोर्सी के मामलों में अब सरकार के तरफ से प्रतिक्रिया आई है. Jack Dorsey's Big Claim: मोदी सरकार ने दी थी ट्विटर बंद करने की धमकी, कृषि आंदोलन के दौरान था प्रेशर (Watch Video) 

जैक डोर्सी के दावे को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से ट्विटर पर कोई दबाव नहीं था. बस ट्विटर को भारत के नियमों का पालन करने के लिए कहा था और कृषि आंदोलन के दौरान फर्जी खबरों को रोकने के लिए ट्विटर से एक्शन लेने को कहा गया था.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का ट्वीट 

बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. जैक डोर्सी ने कहा कि है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे. जैक डोर्सी ने दावा किया कि भारत सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाया गया और ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी दी गई.

जैक डोर्सी ने कहा कि कंपनी को भारत से "कई अनुरोध" प्राप्त हुए थे, जिसमें किसान प्रदर्शनों को कवर करने वाले और सरकार की आलोचना करने वाले खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया था. उन्होंने सोमवार को YouTube चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ये दावा किया.