Electric Car Charging Points in Uttarakhand, रुद्रप्रयाग,16दिसम्बर: सरकार यात्रा मार्ग पर ई- चाजिर्ंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड सरकार हर तीस किलोमीटर पर एक चाजिर्ंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है. Airbags In Cars: सरकार ने कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की डेट बढ़ाई, जानें कब लागू होगा ये नियम
यानी उत्तराखंड के 7 जिलों में आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड में टूरिज्म को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने लिए केंद्र सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखा था. ई चाजिर्ंग स्टेशन बनने से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी.
वर्तमान में चार धाम मार्गों पर इलेक्ट्रिक कार और बसों की बैटरियों की तय क्षमता है. तय किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद उन्हें चार्ज करना होता है. चाजिर्ंग पॉइंट न होने के कारण यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों में लंबा सफर करने से हिचकते हैं.
900 किमी से ज्यादा चारधाम रूट की लंबाई परिवहन विभाग ने ई- चाजिर्ंग स्टेशन के लिए धामों को जोड़ने वाले सीधे रूट और संपर्क मार्गों को प्रस्तावित किया है. चार धाम यात्रा रूट यानी उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार जिले. चार धाम रूट से जाहिर है कि इन जिलों में ई-चाजिर्ंग पॉइंट लगेंगे. यानी उत्तराखंड के 7 जिलों में आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर सकेंगे.