![चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई अहम बैठक, जानिए इलेक्शन टालने पर क्या हुआ फैसला चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई अहम बैठक, जानिए इलेक्शन टालने पर क्या हुआ फैसला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/1-2021-11-02T132952.784-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 27 दिसंबर: चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय (Election Commission and Health Ministry) ने आगामी विधान सभा चुनावों (Assembly election 2022) को लेकर बैठक की. हालांकि अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को टालने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस बैठक में चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव से चुनावी राज्यों की कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट सहित वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) और टीकाकरण कवरेज की स्थिति के साथ-साथ बढ़ते कोविड मामलों (Covid) पर चुनाव आयोग (Election Commission) को एक रिपोर्ट सौंपी.
मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार, चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव वाले पांच राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ देश भर में नए कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है.
अगले तीन महीनों में ओमिक्रॉन के प्रसार के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बैठक में कहा कि दैनिक कोविड मामलों के साथ संक्रमण की वर्तमान दर के अनुसार अगले कुछ महीनों में लगभग 25 प्रतिशत का उछाल देखा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन जिलों के बारे में भी जानकारी दी जहां आर वैल्यू में वृद्धि हुई है. 2022 में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को देखकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव को फिलहाल टालने की अपील की थी.