Mizoram: मिजोरम में कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आये
मिजोरम में शुक्रवार को आठ लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह पिछले दो महीनों में एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
आइजोल, 2 अप्रैल : मिजोरम (Mizoram) में शुक्रवार को आठ लोगों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह पिछले दो महीनों में एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में दो बच्चे हैं और दोनों की उम्र सात साल है. उन्होंने बताया कि 65 और 76 वर्षीय दो बुजुर्ग महिलाएं भी संक्रमित पायी गयी हैं.
नए मरीजों में पांच आइजोल जिले से हैं जबकि दो चंफई से और एक मरीज हनथालियाल से है. उन्होंने बताया कि दो बुजुर्ग महिलाओं समेत तीन मरीजों में संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि शेष मरीजों में अभी लक्षण नहीं दिख रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से पांच अन्य राज्यों से यात्रा कर लौटे थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मेरठ में ट्यूशन से लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने जहर खाकर जान दी
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी के बाद से यह एक दिन में यह मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. मिजोरम में वर्तमान में 37 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,436 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. राज्य में मृतक संख्या 11 है. पूर्वोत्तर राज्य में बृहस्पतिवार को 735 नमूनों की जांच के साथ अब तक 2,53,938 नमूनों की जांच हुई है.